NEET: नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, CBI ने सौंपी जांच रिपोर्ट

NEET: नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, CBI ने सौंपी जांच रिपोर्ट

Share

NEET: नीट यूजी पेपर लीक मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है. वहीं आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ फैसला सुनाएगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें नीट यूजी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की गई है.

NEET: CBI ने सौंपी जांच रिपोर्ट

बीते 8 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि नीट यूजी परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता हुआ है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में एनटीए और केंद्र सरकार से हलफनामा दायर करने के निर्देश दिए थे. साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो से भी से भी जांच रिपोर्ट मांगी थी, जिसे सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- Hathras Accident: हाथरस में कंटेनर से टकराई बस, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *