Delhi: सब दिन इनके साथ रहेंगे, बिहार, देश अब और आगे बढ़ेगा- CM नीतीश कुमार

NDA Leaders in Sansad Bhawan

नीतीश कुमार(बाएं), नरेंद्र मोदी और चंद्रबाबू नायडू(दाएं).

Share

NDA Leaders in Sansad Bhawan: संसद भवन में एनडीए सांसदों की बैठक के दौरान कई नेताओं ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो हमेशा साथ रहेंगे. वहीं अपना संबोधन समाप्त करने के उपरांत नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के चरण स्पर्श किए.

संसद भवन में सुबह सात बजे शुरू हुई इस मीटिंग में नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर होने जा रहे हैं. जो कुछ बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. सब दिन इनके साथ रहेंगे. मुझे उम्मीद है कि जो इस बार हार गए हैं वो अगली बार पूरे जीत जाएंगे. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आगे उन लोगों के अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा. हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे.

उन्होंने कहा, जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दिया जाए. इनकी(नरेंद्र मोदी) बात को मानते हुए आगे चलेंगे. बिहार का जो बचा काम है वो सब हो ही जाएगा. हम तो चाहते थे आज ही शपथ हो जाए. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा. उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे. अपने संबोधन के बाद नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है. हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली. 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है।

भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है.

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, अभी राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं. यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है.

नितिन गडकरी ने कहा, पिछले 10 साल में उनके(PM मोदी) नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला. हमारा देश सुखी हो, संपन्न हो, समृद्ध हो, विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगीण क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने (नरेंद्र मोदी) काम किया है. राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं।

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,  हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय नेता पद पर राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना पार्टी की तरफ से इसका पूरा समर्थन देता हूं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा,  आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है। उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं। NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।

LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं. हम (एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया।

अनुप्रिया पटेल ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हम सब के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है, मैं अपनी पार्टी अपना दल की ओर से एनडीए संसदीय दल के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का पूरे दिल से समर्थन करती हूं। जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, मोदी जी आप देश को प्रेरित करते हैं। जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा.

यह भी पढ़ें: संसद भवन में बोले नरेंद्र मोदी… हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *