नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान PM इमरान खान को बताया अपना बड़ा भाई, छिड़ा विवाद

पंजाब: करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से यह संभव हुआ।
इतना ही नहीं सिद्धू ने यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से दोस्ती के अलावा कोई चारा नहीं है।
नवजोत सिंह के इस बयान से राजनीति गरमा गई है, और हर कोई उन पर हमला बोल रह है। वहीं उनके सपोर्ट में आए कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सफाई देते हुए कहा कि जो बाते कर रहे हैं उनके भी वहां रिश्ते होंगे। बीजेपी उपचुनाव हार चुकी है उनके पास अब कोई रास्ता नहीं है इसलिए वो इस तरह के सवाल उठा रही है।
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला आगे बोले नवजोत सिंह सिद्धू एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं और इमरान खान भी उनके साथ स्पोर्ट्समैन थे तो स्पोर्ट्समैनशिप हर इंसान में होनी चाहिए। इमरान खान नवजोत सिंह सिद्धू के पुराने दोस्त हैं तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत है? इसी के साथ पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने भी सिद्धू का बचाव करते हुए कहा, ‘जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वह देशप्रेमी हो जाते हैं, जब सिद्धू जाते हैं तो वह देशद्रोही हो जाते हैं।