पंजाब में PM की सुरक्षा में हुई चूक पर भड़के योगी, बोले- माफी मांगे चन्नी सरकार

बठिंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का बयान सामने आया है, उन्होनें इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ वह पंजाब में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का उदाहरण है। पंजाब सरकार को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
पीएम मोदी (PM Modi) पंजाब के फिरोजपुर में रैली (Firozpur Rally) करने पहुंचे थे, लेकिन रैली रद्द कर दी गई। फिरोजपुर रैली के रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारणों को बताया गया। एएऩआई के हवाले से ख़बर है कि रैली रद्द करने के बाद प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट (Bhatinda Airport) के अधिकारियों से कहा, “अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।”
बता दें कि सड़क बंद होने की वजह से प्रधानमंत्री के काफिले को तकरीबन 15-20 तक इंतजार करना पड़ा। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पंजाब सरकार से इस बाबत जानकारी तलब की है। पीएम मोदी पंजाब के हुसैनीवाला से दिल्ली वापस लौट गए हैं।