देश में तेजी से चल रहा 15 से 18 साल के युवाओं का टीकाकरण अभियान, अब तक एक करोड़ से ज्यादा लगी डोज

नई दिल्लीः देशभर में तेजी से चल रहे 15 से 18 साल के आयु वर्ग के युवाओं में टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) शुरू होने के बाद से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सराहना की है।
आपको बता दें कि अब तक 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को कोरोना वायरस की पहली डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सभी पात्र युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
जानकारी के अनुसार बच्चों को कोरोना वैक्सीकन (corona vaccine) की दो खुराक दी जाएगी। जबकि इन बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन टीका ही दिया जाएगा। मालूम हो कि कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और दूसरी डोज के बीच में चार सप्ताह का गैप होगा।