भारत में क्यों फंसे थे ये 46 हिंदू, इतने दिनों बाद क्यों हो रही है पाकिस्तान में वापसी?

अटारी-वाघा बॉर्डर: भारत में फंसे हिंदू अपने वतन पाकिस्तान वापस लौट रहे हैं। करीब डेढ़ साल ये 46 हिंदू कोरोना महामारी के दौरान भारत में फंस गए थे। सभी के सभी पाकिस्तानी हिंदू कोरोना के चलते देशभर में लगी पाबंदी के चलते हिंदूस्तान में ही रह रहे थे।
पिछले साल कोरोना महामारी के पूर्व ये सभी धार्मिक यात्रा के लिए हिंदूस्तान आए थे। लेकिन कोरोना काल में शुरू हुए लॉकडाउन के कारण इन्हें भारत में ही रूकना पड़ा। 25 अगस्त को सभी सैलानी अटारी-वाघा बॉर्डर से अपने देश चले गए। इससे पहले पाकिस्तान के इमिग्रेशन ने 24 अगस्त को उनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी क्योंकि इन दर्शनार्थियों के पास RTPCR रिपोर्ट नहीं थी।
पाकिस्तान वापस भेजने में मदद के लिए सभी पर्यटकों ने हिंदूस्तान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अमृतसर के DC का भी खासतौर से धन्यवाद किया।
