Advertisement

WHO की प्रमुख वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड के नए मामले मचा सकते हैं फिर से तबाही

कोरोना का नया वेरिएंट
Share
Advertisement

भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना से बहुत तबाही हुई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी अभी तक दुनिया से खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस के और वेरिएंट आ सकते हैं।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में वैक्सीन निर्माण करने वाले सुविधा का जायजा लेने के लिए डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस के साथ स्वामीनाथन भी गईं थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने वायरस की उत्पत्ति व इसके म्यूटेशन यानि रूप को बदलते देखा है, इसलिए हम जानते हैं कि आने वाले समय में और भी वेरिएंट होंगे।

चीफ साइंटिस्ट स्वामीनाथन ने यह भी कहा कि महामारी खत्म होने की अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की ढील न दें। कोविड नियमों का पालन करते रहें। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कभी भी, कहीं भी पैदा हो सकता है और हम एक बार फिर से पहले की स्थिति में लौट सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर हमें अब भी एहतियात बरतने की जरूरत है। उम्मीद है कि 2022 के अंत तक हम बेहतर स्थिति में आ जाएंगे। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन वेरिएंट को हल्के में नहीं लेने और आने वाले समय में दूसरे वैरिएंट के आने की आशंका से जागरूक रहने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें