Advertisement

पाकिस्तान और चीन पर राहुल गांधी के बयान को लेकर अमेरिका ने क्या कहा ?

Price
Share
Advertisement

लोकसभा में बुधवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण पाकिस्तान और चीन एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।

Advertisement

इस बयान पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि वे इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राइस से पूछा गया कि भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा है कि मोदी सरकार की अप्रभावी विदेश नीति के चलते पहले के मुकाबले चीन और पाकिस्तान के बीच नजदीकी बढ़ी है। इस बयान पर अमेरिका क्या राय रखता है ?

इसके जवाब में प्राइस ने कहा, पाकिस्तानी और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के लोग उनके रिश्ते पर बात करें, ये मुद्दा मैं उन पर छोड़ रहा हूं।

बुधवार, 2 फरवरी को राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कई आरोप लगाए थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर पाकिस्तान और चीन को एक साथ लाने का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्रियों ने इस दावे को लेकर राहुल गांधी की खूब आलोचना की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी राहुल गांधी के दावे पर सवाल खड़े किए थे।

राहुल गांधी ने कहा था, ‘’भारत की विदेश नीति का एकमात्र सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग रखना रहा है। आप (मोदी सरकार) उन्हें एक साथ लाए हैं, और यह भारत के लोगों के ख़िलाफ़ होने वाला सबसे बड़ा अपराध है जो आपने किया है।‘’

यहां भी पढ़ें: संसद में राहुल गांधी के भाषण की मोटी बातें, जानें किन मुद्दों पर सरकार को घेरा

संसद में राहुल ने कहा, देश में दो तरह के भारत, एक अमीरों का एक गरीबों का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें