Vice President Election: ‘AAP’ करेगी मार्गरेट अल्वा का समर्थन, संजय सिंह ने किया ऐलान

देश में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासत तेज हो गई है। हालांकि उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बता दें इसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को मीडिया से यह जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें: ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’: ASI ने जारी किया आदेश, इन जगहों पर 15 अगस्त तक फ्री में घूम सकेंगे लोग
संजय सिंह ने कहा
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने फैसला लिया है कि उप राष्ट्रपति चुनाव में आप अल्वा का समर्थन करेगी।
बता दें मीटिंग के बाद संजय सिंह ने रिपोर्टरों से कहा कि,”पार्टी के सभी राज्यसभा सांसद 6 अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे”। पिछले दिनों विपक्ष ने संयुक्त रूप से अल्वा को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था।
बसपा ने धनखड़ को समर्थन देने का किया ऐलान
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन का ऐलान किया था। इसी के साथ 6 अगस्त को होने वाले इस चुनाव में धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से है। वहीं बसपा सुप्रीमो के ऐलान के बाद जहां धनखड़ की दावेदारी और मजबूत हो गई है, इसी के साथ झामुमो और आप के समर्थन से मार्गरेट की स्थिति पहले से थोड़ी ठीक हो गई है।
यह भी पढ़ें: काशी में गंगा घाटों पर लग रही ‘एंट्री फीस’ को भारी आलोचना के बाद सरकार ने किया रद्द