Twitter पर बदले वेरिफिकेशन टिक के रंग, जानें किसको मिला कौन से रंग का टिक

एलन मस्क जबसे ट्विटर के मालिक बने हैं तबसे लगातार कुछ ना कुछ बदलाव वो ला रहें हैं। मस्क ने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया। इसके अलावा उन्होनें तीन रंग के और ट्विटर टिक को लॉन्च किया है(Twitter three colors tick) और इसका बदलाव भारत की कई नामचीन हस्तियों के अकाउंट नाम के आगे दिखने लगा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे से ब्लू टिक हट गया है और इसकी जगह उनकी प्रोफाइल के आगे ग्रे टिक लग चुका है। ये बदलाव नए वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत किया जा रहा है।

केवल पीएम मोदी की प्रोफाइल को आगे ही ग्रे टिक नहीं लगा है। पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अकाउंट के आगे से भी ब्लू टिक हट गया है। अब उनके नाम के आगे ग्रे कलर का टिक दिखाई देने लगा है।

वहीं अभी राज्यों के सीएम के आगे से ग्रे टिक नहीं लगा है उनकी प्रोफाइल के आगे अभी तक ब्लू टिक ही शो हो रहा है तो ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि क्या राज्यों के सीएम को भी ग्रे टिक मिलेगा या नहीं अभी तक ये साफ नहीं हो सका है। वहीं बिजनेस अकाउंट वालों को गोल्ड टिक दिया जा रहा है।