J&K : उमर अब्दुला की पाकिस्तान को खरी-खरी… ‘रिश्ते सुधारना सिर्फ भारत की ही जिम्मेदारी नहीं’
Omar Abdullah : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुला के बाद अब पार्टी के ही नेता और उनके बेटे उमर अब्दुला ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद उन्होंने अपनी बात कही है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि रिश्ते सुधारना केवल भारत की जिम्मेदारी नहीं है. इससे पूर्व भी फारूक अब्दुला ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान यह सोचता है कि वो आतंकवाद के जरिए कश्मीर में बदलाव लाएगा तो यह ऐसा कभी नहीं होगा.
श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर कहा, यह कौनसी नई बात है। काफी सालों से दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है.
उन्होंने कहा, टूर्नामेंट के लिए न जाना BCCI का अपना फैसला है। मैंने हमेशा कहा है कि इन दोनों देशों में बेहतर रिश्ते कायम करना सिर्फ हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है, अगर बेहतर रिश्ते बनाने है तो इसमें पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी बनती है।
पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर में फैलाए जा रहे आतकंवाद पर उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले जो हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए, जिस तरह का माहौल है वह नहीं होना चाहिए, पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों।
बता दें कि इससे पहले फारूक अब्दुला भी पाकिस्तान को खरी-खरी सुना चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद किसी का मददगार नहीं. अगर पाकिस्तान सोचता है कि वो आतंकी वारदातों से कश्मीर में बदलाव लाएगा तो तो ऐसा कभी नहीं होगा. उनके हाथ सिर्फ नाकामी ही लगेगी.
उन्होंने पाकिस्तान पर भड़कते हुए कहा था कि वह पहले ही बर्बाद हो चुका है. उसे सोचना चाहिए कि जंग दोनों मुल्कों में सिर्फ तबाही लाएगी. पाकिस्तान अपने यहां चल रही आतंकवादी गतिविधियां बंद करे.
यह भी पढ़ें : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिलाएं भी ले सकती हैं गुजारा भत्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप