Advertisement

फर्जी खबरों के कारण दब जाती है सही जानकारी : सीजेआई चंद्रचूड़

Share
Advertisement

New Delhi : सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि फर्जी खबरों के प्रसार से सच्ची जानकारी दब जाती है। सीजेआई ने कहा कि गलत सूचना में लोकतांत्रिक चर्चा को कमजोर करने की ताकत होती है। सनद रहे कि डिजिटल युग में नागरिक स्वतंत्रता को कायम रखना, गोपनीयता, निगरानी और मुक्त भाषण विषय पर 14 वें जस्टिस वी. एम. तारकुंडे स्मृति व्याख्यान में डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि फर्जी खबरों का लक्ष्य समाज के मूलभूत तत्वों अर्थात सत्य की स्थिरता को नष्ट करना है।

Advertisement

फर्जी खबरें सच्ची जानकारी को खत्म कर देती हैं 

डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि प्रसार के पैमाने के आधार पर फर्जी खबरें सच्ची जानकारी को खत्म कर देती हैं। जिससे विमर्श का चरित्र सच्चाई की जगह तेज आवाज से दब जाता है। सीजेआई ने कहा कि हर दिन अखबार पर एक सरसरी नजर डालने से फर्जी अफवाहों और लक्षित दुष्प्रचार अभियानों से भड़की सांप्रदायिक और नैतिकता के पैरोकार बनकर की जाने वाली हिंसा की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

फर्जी खबरों के प्रसार से समाज कलंकित हुआ है

सीजेआई ने कहा कि दुनिया भर में चाहे वह लीबिया हो, फिलीपीन हो, जर्मनी हो या अमेरिका, फर्जी खबरों के प्रसार से चुनाव और नागरिक समाज कलंकित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा था, तब इंटरनेट फर्जी खबरों और अफवाहों से भरा हुआ था। यह हमें इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं पर पुनर्विचार करने के लिए भी मजबूर कर रहा था।

सीजेआई ने कहा कि प्रसार के पैमाने के आधार पर फर्जी खबरें सच्ची जानकारी को खत्म कर देती हैं, जिससे विमर्श का चरित्र सच्चाई की जगह तेज आवाज से दब जाता है। सीजेआई ने कहा कि हर दिन अखबार पर एक सरसरी नजर डालने से फर्जी अफवाहों और लक्षित दुष्प्रचार अभियानों से भड़की सांप्रदायिक और नैतिकता के पैरोकार बनकर की जाने वाली हिंसा की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें – Delhi-NCR: दिल्ली के खराब मौसम ने किया उड़ानों को प्रभावित, 18 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *