मतदान से ठीक पहले TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ठिकानों पर छापा

Share

Goa: गोवा में टीएमसी (TMC) के चुनावी रणनीति में जुड़े प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ठिकानों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी की। रेड के दौरान प्रशांत की कंपनी के एक कर्मचारी को पुलिस ने पोरवोरिम शहर से गिरफ्तार किया है। कर्मचारी के पास से गांजा बरामद हुआ है।

बता दें कि गोवा पुलिस ने शुक्रवार को पोरवोरिम के कई बंगलों पर छापामारी की थी। यहां पर I-PAC ने 8 बंगले किराए पर ले रखे हैं। छापामारी के दौरान कंपनी का एक कर्मचारी गांजे के साथ पकड़ा गया। जिसे मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 28 साल बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

करीब ढाई साल से टीएमसी की रणनीति तैयार कर रहे प्रशातं किशोर गोवा में पार्टी का काम संभाल रहे हैं। 14 फरवरी को गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

ममता और प्रशांत के बीच खटास

कुछ दिन पहले टीएमसी और प्रशांत के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आई थी। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दावा कर कहा था कि उनके अकाउंट से ‘One Man One Post’ को लेकर कुछ पोस्ट शेयर की थी जिसकी परमीशन उनसे नहीं ली गई थी। पिछले साल जून में टीएमसी ने ‘One Man One Post’ की पहल शुरु की थी। उस समय I-PAC ने इसे अपनी परमीशन दी थी। युवा कार्यकर्ताओं ने इस पहल का समर्थक किया था। सीएम ममता ने उस समय इसकी पैरवी की थी।

I-PAC ने दी थी सफाई

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए I-PAC ने कहा  था कि वे किसी नेता की डिजिटल प्रॉपर्टी को इस्तेमाल नहीं करते हैं। कंपनी ने कहा था कि जो सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए थे, वो सिर्फ बंगाल चुनाव से पहले तक सक्रिय थे। बाद में सभी पासवर्ड पार्टी को सौंप दिए थे और हर फैसला पार्टी द्वारा ही लिया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *