Advertisement

TMC ने 16 सांसदों पर फिर जताया भरोसा, मिमी चक्रवर्ती समेत 7 MPs का क्यों काटा टिकट?

TMC Candidates List TMC again expressed confidence in 16 MPs, why did they cut the tickets of 7 MPs including Mimi Chakraborty?

TMC Candidates List TMC again expressed confidence in 16 MPs, why did they cut the tickets of 7 MPs including Mimi Chakraborty?

Share
Advertisement

TMC Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। सीएम ममता बनर्जी ने 16 सांसदों पर एक बार फिर भरोसा जताया, जबकि नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती समेत सात सांसदों को टिकट काट दिया। आइए जानते हैं कि सांसदों का क्यों काटा टिकट।

Advertisement

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 23 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार टीएमसी ने सात सांसदों को दोबारा उम्मीदवार घोषित नहीं किया।

संदेशखाली विवाद की वजह से नुसरज जहां को कटा टिकट

संदेशखाली विवाद की वजह से एक्ट्रेस नुसरत जहां को टिकट नहीं मिला, जबकि एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने खुद सांसदी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनके बस की बात राजनीति करना नहीं है। शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर भाजपा में चले गए। इसके बाद से उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए प्रचार नहीं किया था। माना जा रहा है कि इसकी वजह से दोनों का टिकट काट दिया गया।

यह भी पढ़ें-http://*चिराग पासवान ने वैशाली लोकसभा सीट पर ठोका दावा, गठबंधन पर कही बड़ी बात*

अपरूपा पोद्दार पर क्षेत्र में नहीं जाने का आरोप

हुगली जिले की आरामबाग सीट से टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार पर आरोप है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाती हैं। एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपरूपा पोद्दार के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए थे। सुनील कुमार मंडल पर दल बदलने का आरोप लगता रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में वे भाजपा से टीएमसी में आए थे। इसके अलावा पार्टी में अंदरुनी मतभेद की वजह से चौधरी मोहन जटुआ का टिकट कट गया।

इन सांसदों को नहीं मिला टिकट

कटा टिकट : सीट : ये बने उम्मीदवार

नुसरत जहां : बशीरहाट सीट : हाजी नुरुल इस्लाम
मिमी चक्रवर्ती : जादवपुर सीट : सायनी घोष
अपरूपा पोद्दार : आरामबाग सीट : मिताली बाग
चौधरी मोहन जटुआ : मथुरापुर सीट : बापी हालदार
सुनील कुमार मंडल : वर्धमान पूर्व सीट : डॉ. शर्मिला सरकार
शिशिर अधिकारी : कांथी सीट : उत्तम बारिक
दिव्येंदु अधिकारी : तामलुक सीट : देवांशु भट्टाचार्य

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें