Advertisement

कौन हैं हाजी नुरुल इस्लाम, नुसरत जहां का टिकट काटकर जिन्हें TMC ने बनाया उम्मीदवार

TMC Candidate List Who are Haji Nurul Islam and Nusrat Jahan whom TMC made their candidates after cutting their tickets?

TMC Candidate List Who are Haji Nurul Islam and Nusrat Jahan whom TMC made their candidates after cutting their tickets?

Share
Advertisement

Advertisement

TMC Candidate List For Lok Sabha Election 2024 :  देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस बार टीएमसी की लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं। एक नाम हाजी नुरुल इस्लाम का है, जिन्हें एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है।

कौन हैं हाजी नुरुल इस्लाम

हाजी नुरुल इस्लाम टीएमसी के विधायक हैं। वे एक व्यापारी भी हैं और बारासात के जगुलिया गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1964 में पश्चिम बंगाल के बहेरा में हुआ था। साल 2010 में उन पर एक दंगे में शामिल होने का आरोप लगा था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। ममता बनर्जी ने हाजी नुरुल इस्लाम पर विश्वास जताया और उन्हें बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया।

यह भी पढ़ें -http://CM Vishnudev Sai से मिला मृतक साधराम यादव का परिवार

बशीरहाट सीट से सांसद हैं नुसरत जहां

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में बवाल मचा हुआ, यह इलाका बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। बशीरहाट से एक्ट्रेस नुसरज जहां वर्तमान में सांसद हैं, लेकिन इस बार टीएमसी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सीएम ममता बनर्जी ने सबको चौंकाते हुए नुसरत जहां का टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संदेशखाली विवाद की वजह से नुसरत जहां को उम्मीदवार नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें -http://CM Vishnudev Sai से मिला मृतक साधराम यादव का परिवार

कौन हैं नुसरत जहां

बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। साल 2010 में उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता फेयर वन मिस कोलकाता का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में टॉलीवुड में फिल्म शोट्रू से डेब्यू किया। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। साथ ही वे तृणमूल कांग्रेस में भी सक्रिय रहीं और उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार सायंतन बसु को हराया था।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *