Advertisement

मानसून सत्र का तीसरा दिन आज , मणिपुर हिंसा पर दोनों सदनों में हंगामे के आसार

Share
Advertisement

Advertisement

आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। संसद के दोनों  सत्रों में आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर जोरदार हंगामे के आसार नजर आ रहें है। बीते दो सत्रों में मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्य सभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। इस कारण अधिकांश समय दोनों सदन स्थगित ही रहे। बता दें, कांग्रेस मणिपुर हिंसा मामले में सरकार को घेरने में लगी है। इधर सत्ता पक्ष बंगाल और राजस्थान की घटना को लेकर विपक्ष पर पलटवार करने को तैयार है।

बता दें हाल में मणिपुर की दो महिलाओं को बगैर कपड़ों के परेड कराने और उनके साथ यौन हिंसा को अंजाम दिए जाने का वीडियो सामने आया, जिसने सभी के दिल में आक्रोश पैदा कर दिया है। विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी को इस मामले पर जमकर घेर रहा है। विपक्ष लगातार यही कह रहा है कि जब तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होती और प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए। तो वहीं बता दें, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए।

इसी के साथ आपको बता दें मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है। इनमें 21 नए बिल हैं वहीं 10 बिल पहले संसद में पेश हो चुके हैं। उन पर चर्चा होगी। सबसे ज्यादा चर्चित बिल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश है। 

ये भी पढ़ें: मुंबई के पालघर के नजदीक समंदर में फंसा विशाल जहाज, रेस्क्यू की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *