भारत के सत्ताधारी नेताओं की बाल-बाल बची जान, आतंकी ने रची थी साजिश

रुस ने संघीय सुरक्षा सेवा यानी (FSB) ने (ISIS) के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सुसाइड बॉम्बर भारत सरकार (GOI) के किसी प्रतिनिधि के खिलाफ आतंकी हमले (Terrorist Attack) की योजना बना रहा था। इस बात की जानकारी रूस की सरकारी एजेंसी फेडरेल सिक्योरिटी सर्विस ने सोमवार से मिली है।
सामचारी एजेंसी एफएसबी ने बताया कि ‘रूस में प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य की पहचान की गई है और उसे पकड़ा गया है ।सेंट्रल एशियन रीजन का नागरिक है, जिसने भारत में सत्ताधारी खेमे में से एक प्रतिनिधि को आत्मघाती धमाके से उड़ाने की योजना बनाई थी।”
ये भी पढ़ें:गुजरात में चलेगा केजरीवाल का जादू? गुजरातियों को दिखाया दिल्ली मॉडल
बड़ी साजिश हुई नाकाम
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन ने उसे जरूरी कागजातों के साथ रूस भेजा और उसके बाद यहां से भारत भेजने की व्यवस्था की थी, जहां उसे सत्ताधारी दल के किसी बड़े नेता के ऊपर हमला करने का काम दिया गया था. हालांकि आतंकी ने किस भारतीय नेता को उड़ाने की साजिश रची थी, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है।