बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, मुहम्मद यूनुस ने ली शपथ

Bangladesh News

Bangladesh News

Share

Bangladesh News :  बांग्लादेश में चल रहे प्रदर्शन और तख्ता पलट के बीच अब अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण की है. वहीं बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले आसिफ साजिब भुइयां और मोहम्मद नाहिद इस्लाम भी इस अंतरिम सरकार में शामिल होंगे. बता दें कि 16 लोग इस नई अंतरिम सरकार में सलाहकार के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

इस दौरान मुहम्मद यूनुस ने कहा कि वो ऐसी सरकार का वादा करते हैं जो कि अपने नगरिकों को सुरक्षा देने का आश्वासन देती है. उन्होंने लोगों से बांग्लादेश के पुर्ननिर्माण में सहयोग की अपील की. यूनुस पेरिस से बांग्लादेश पहुंचे. उन्होंने स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे शपथ ली. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्रों के हवाले से यह भी ख़बर थी इस शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के साथ साथ अन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया. बता दें कि देश में चल रहे प्रदर्शन और अशांति के बीच शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

मोहम्मद यूनुस ने कहा था, ‘बांग्लादेश ने आज एक नया विजय दिवस स्थापित किया है. हमें उसे ध्यान में रखते हुए और मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ना है. युवाओं ने इसे संभव बनाया है. इसके लिए उनकी प्रशंसा करता हूं और धन्यवाद देता हूं. वे मेरे साथ हैं और उन्होंने इस देश को बचाया है. इस देश का नए तरीके से पुनर्जन्म हुआ है. इस पुनर्जन्म में मुझे जो बांग्लादेश मिला है वह बहुत तेजी से आगे बढ़े. यह हमारा वादा है. हम इसकी रक्षा करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें : Punjab : CM मान ने भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई, किया यह ऐलान…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *