IAS टॉपर्स की प्यार भरी दास्तां का The End: तलाक को मिली मंजूरी, टीना डाबी ने Instagram पर किया ये पोस्ट

नई दिल्ली। साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान का तलाक हो गया है। जयपुर की फैमिली कोर्ट ने 10 अगस्त को उन्हें अलग होने की इजाजत दे दी है। टीना और अतहर ने साल 2018 में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी लेकिन दो साल के बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए।
इनके तलाक के बाद से सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते के बारे में बाते की जाने लगी। लोग कई तरह के कमेंट करने लगे और कई तरह के सवाल उठाने लगे। दरअसल, टीना और अतहर के तलाक की खबर पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इस बीच टीना डाबी ने तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इसके बाद लोग आपके बारे में बात करेंगे। यह मतलब नहीं रखता कि आप क्या कर रहे हैं। इसलिए आप वह करें जो आपकी जिंदगी को और बेहतर और खुशियों से भरा हुआ बनाए। अपने इस पोस्ट के साथ टीना ने उन सभी का मुंह बंद कर दिया है, जो उनके तलाक पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
दोनों ने रिलेशनशिप के बाद की थी शादी
बता दें कि आईएएस की परीक्षा में टीना डाबी (IAS Tina dabi) ने पहली रैंक और अतहर आमिर (Athar Ahmed) ने दूसरी रैंक हासिल की थी। टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है। वहीं, ट्रेनिंग के समय दोनों में प्यार हो गया और करीब एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।
टीना और अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने काम से संबंधित कई तरह की फोटो डालते हैं। एक समय दोनों अपने बिताए गए क्वालिटी टाइम को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, सरनेम भी हटाया
बता दें कि टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम (Instagram) बायो से कश्मीरी बहु शब्द भी हटा दिए थे।