Advertisement

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘फिल्म सिटी’ का अगले साल शुरू होगा निर्माण कार्य, पहले चरण में इन बातों पर दिया जाएगा ध्यान

Yogi
Share
Advertisement

यूपी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी परियोजना ‘नोएडा फिल्म सिटी’  के निर्माण की शुरुआत जनवरी 2022 में होने की संभावना है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने ये जानकारी सोमवार को दी है। जानकारी में अधिकारियों ने बताया कि करीब 6000 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर बनाये जाने वाली नोएडा फिल्म सिटी को गौतम बुद्ध नगर जनपद के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनाये जाने का प्रस्ताव है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा शहर में फिल्म सिटी के निर्माण की तैयारी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की मंजूरी के साथ काम जोरों पर है।

Advertisement

ये रिपोर्ट हाल ही में कंसल्टेंट कंपनी सीबीआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश सरकार को सौंपी गई थी। इसके साथ ही सिंह ने एक बयान में कहा कि सीबीआई को अब तीन सप्ताह के भीतर दस्तावेज तैयार करने होगें।  इस काम के बाद एक वैश्विक निविदा जारी की जाएगी, जिसमें देश और विदेशी कंपनियां भाग ले सकेंगी।

वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि तीन चरणों वाले फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 31 दिसम्बर तक कंपनी के चयन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा इसके साथ ही प्रोजेक्ट को लेकर फर्म के साथ 40 साल का समझौता होगा।  सिंह ने कहा, ‘हालांकि यह लीज एग्रीमेंट नहीं होगा और कंपनी को फिल्म सिटी बनाने का लाइसेंस दिया जाएगा। 1000 एकड़ क्षेत्र में फैले इस विशाल फिल्म सिटी का निर्माण करीब 6000 करोड़ रुपये की  लागत से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें