Advertisement

टाटा संस ने इल्कर अइसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

एयर इंडिया सीईओ इल्कर
Share
Advertisement

टाटा संस ने इल्कर अइसी को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। टाटा ग्रुप के एयर इंडिया की नवनियुक्त सीईओ इल्कर तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Advertisement

टाटा संस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उचित विचार-विमर्श के बाद कंपनी के बोर्ड ने एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के तौर पर इल्कर अइसी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इल्कर की नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।

बता दें कि एयर इंडिया के नवनियुक्त सीईओ इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। अइसी साल 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया है।

गौरतलब है कि 51 वर्षीय के इलकर आयशी का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था। उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। सात साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद अब उन्हें एयर इंडिया की कमान सौंपी गई है।

उन्होंने 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। 1995 में आयशी ने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और उसके 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयशी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट क्लब और टीएफएफ स्पोर्टिफ एनोनिम सिरकेटी के बोर्ड मेंबर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें