Advertisement

यूक्रेन-रूस विवाद: संकट टालने के लिए रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने दी पुतिन को यह सलाह

यूक्रेन रूस संकट
Share
Advertisement

यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले से उपजे वैश्विक संकट को टालने और इसके समाधान के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ी पहल की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सुरक्षा मांगों के मसले पर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत जारी रखने की सलाह दी है। यह सलाह ऐसे समय दी गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन की वार्ता का नतीजा नहीं निकल पाया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पुतिन के साथ एक बैठक में सुझाव दिया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा रूस की सुरक्षा मांगों को खारिज करने के बाद भी हमें अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने विश्वास बहाली के उपायों के मुद्दों पर बातचीत करने की पेशकश की है। इस पर पुतिन ने यह पूछा कि क्या पश्चिमी देशों के साथ राजनयिक प्रयासों को जारी रखना समझदारी है। लावरोव ने कहा कि अभी बातचीत की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं।

बता दें कि रूस में यह हाईप्रोफाइल बैठक तब हुई है जब जर्मनी चांसलर ओलाफ शुल्ज और रूस और पश्चिमी मुल्कों के बीच टकराव को टालने की कोशिशों में जुटे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्ज सोमवार को यूक्रेन पहुंचे। इसके बाद उनके मास्को जाने की योजना है। जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्ज रूस में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह रूस को पीछे हटने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का भी कहना है कि अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। तनाव को खत्म कराने की कोशिशें जारी हैं। दरअसल रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर एक लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं। इसको लेकर पश्चिमी मुल्क सतर्क हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को मदद का भरोसा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *