Advertisement

आप अपना ख्याल खुद रखें, सरकार बेचने में व्यस्त है: राहुल गांधी

rahul
Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में अचानक से कोरोना के मामलों एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 46,265 नए मामले सामने आए हैं और 605 मौतें हुई हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं, केरल में बीते दिन कोरोना वायरस के 31, 445 मामले आए और 215 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में 34,159 रिकवरी हुईं।

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन प्रोग्राम पर तंज कसते हुए विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘कोरोना केस की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। अगली लहर में गंभीर परिणामों से बचने के लिए टीकाकरण को गति देने की जरुरत है। कृपया आप अपना ख्याल रखें क्योंकि भारत सरकार बिक्री में व्यस्त है।’

‘देश की संपत्ति मोदी या भाजपा की संपत्ति नहीं- ममता बनर्जी

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन प्रोग्राम पर विपक्षी पार्टी ने भारी विरोध जताया है। एनएमपी पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘देश की संपत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा की संपत्ति नहीं है और वे उन्हें अपनी मर्जी से नहीं बेच सकते।’ ममता ने अपने बयान में एनएमपी को चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला बताया।

बता दें कि सरकार ने बीते दिनों घोषणा कि थी कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ जुड़कर 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का मुद्रीकरण किया जाएगा। सरकार की ये योजना ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट एसेट और राइट्स निजी उद्योगपति को ट्रांसफर करने की है, लेकिन मालिकाना हक सरकार के पास रहेगा। इसका उद्देश्य पूरे देश में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धन का उपयोग करना है।

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन की शूरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन को सरकार निजी उद्योगपति को देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें