Advertisement

दाऊद इब्राहिम से जान को खतरा होने का आरोप लगाते हुए स्वामी चक्रपाणि ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जान को खतरा होने के आधार पर स्वामी चक्रपाणि ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। याचिका दायर कर  चक्रपाणि महाराज ने तर्क दिया कि बिना कोई कारण बताए उनकी सुरक्षा को Z+ श्रेणी से घटाकर X श्रेणी कर दिया गया।

Advertisement
स्वामी चक्रपाणि महाराज

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ में सुनवाई

बता दें मामले को न्यायमूर्ति रेखा पल्ली के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था, जिन्होंने वकील के अनुरोध पर मामले को 5 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया। केंद्र की ओर से पेश अधिवक्ता अजय दिगपॉल ने अदालत को बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा किए गए आकलन के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *