उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत के साथ-साथ राज्य में अटल आयुष्मान योजना भी शुरू की: JP नड्डा

देहरादून: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के साथ ही मोदी सरकार ने हेल्थ बजट को भी करीब ढाई गुना बढ़ाया, ताकि देश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। पिछली बार के 94, 452 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार हेल्थ बजट को बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये किया गया। दिसंबर तक हम देश के हर नागरिक को टीका लगाने के लक्ष्य को लेकर चले हैं। हम इस लक्ष्य में सफल होकर रहेंगे। अब तक लगभग 90 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुका है। उत्तराखंड में अब तक लगभग 1 करोड़ 5 लाख से वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ Zero Tolerance की नीति अपनाई: नड्डा
आगे उन्होनें कहा कि हमने वैक्सीनेशन में बड़े-बड़े आयाम स्थापित किए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश में 2.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए गए, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 521 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के लिए शत-प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है। यह परियोजना भी 2024 तक पूरी हो जायेगी। इससे पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में काफी लाभ होगा।
मोदी सरकार में तीन बार रबी और खरीफ फसलों की MSP बढ़ाई गई : जेपी नड्डा
नड्डा बोले कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, वही उत्तराखंड में 5.22 लाख शौचालय का निर्माण किया गया है। यह महिला शक्ति का जीता जागता उदाहरण है। उत्तराखंड में अंत्योदय की योजना पर बात करें तो देश में जहां पिछले सात वर्षों में 43 करोड़ जन-धन खाते खोले गए हैं, वहीं उत्तराखंड में भी 27 लाख जन-धन खाते खोले गए हैं। उत्तराखंड में 2 लाख 12 हजार गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिला है, जिस पर करीब 203 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उत्तराखंड के किसानों को पूरा लाभ मिला: BJP अध्यक्ष
वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उत्तराखंड के किसानों को पूरा लाभ मिला है। किसान आंदोलन की बात होती है, मैं चुनौती देता हूं कि आप तुलना कीजिए कांग्रेस के सरकारों की और हमारी सरकारों की और बताइए कि किसानों के लिए समर्पित भाव से किसने काम किया है। मोदी सरकार में तीन बार रबी और खरीफ फसलों की MSP बढ़ाई गई है। सॉइल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा योजना, ई-नाम, किसान चैनल, DAP प्रति बोरी 1,200 रुपये की सब्सिडी ये सभी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में और उत्तराखंड की सरकार ने किया है।