Advertisement

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं : महबूबा मुफ़्ती  

Share
Advertisement

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से निरस्त किए गए संविधान के आर्टिकल 370 पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनाए गए फैसले पर पूर्व सीएम और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं है। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से उम्मीद न खोने का आग्रह भी किया है।

Advertisement

हम उम्मीद नहीं खोएंगे

महबूबा मुफ्ती ने 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का फैसला नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली 22 याचिकाओं पर 11 दिसंबर को फैसला सुनाया था। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में अनुच्छेद 370 का निरस्तीकरण बरकरार रखा था। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए और 30 सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह अल्लाह का निर्णय नहीं है।

यह भी पढ़ें – Bihar: ससुराल में पहला दिन, दुल्हन ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, बोली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें