Advertisement

बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई का मामला, 8 जनवरी को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

Share
Advertisement

New Delhi : बिलकिस बानो के दोषियों की वक्त से पहले रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 8 जनवरी को निर्णय सुनाएगा। जस्टिस बी.वी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

Advertisement

गुनाहगार वापस जेल जाएंगे या नहीं?

अब, 11 दिनों तक चली सुनवाई के बाद देश की सर्वोच्च अदालत यह तय करेगा कि बिलकिस के गुनाहगार वापस जेल जाएंगे या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई संबंधी सारे मूल दस्तावेज ट्रांसलेशन के साथ दाखिल करने को कहा है। बिलकिस के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनकी 3 वर्ष की बेटी सहित उनके 7 रिश्तेदारों की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों की समय से पहले रिहाई को चुनौती दी गई थी।

गुजरात सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा था कि दोषियों को मौत की सजा के बाद वाली सजा यानी उम्रकैद मिली। ऐसे में वो 14 साल की सजा काटकर कैसे रिहा हुए? 14 साल की सजा के बाद रिहाई की राहत बाकी कैदियों को क्यों नहीं? इस मामले में सेलेक्टिवली इन दोषियों को पॉलिसी का लाभ क्यों दिया गया?

एडवाइजरी कमेटी का ब्योरा दीजिए

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा था कि जेलें कैदियों से भरी पड़ी हैं, तो उन्हें सुधार का मौका क्यों नहीं? बिलकिस के दोषियों के लिए जेल एडवाइजरी कमेटी किस आधार पर बनी? एडवाइजरी कमेटी का ब्योरा दीजिए। जब गोधरा की अदालत ने ट्रायल नहीं किया, तो उससे राय क्यों मांगी गई? इस मामले में पीड़िता बिलकिस याकूब रसूल यानी बिलकिस बानो के अलावा सुभाषिनी अली, महुआ मोइत्रा, मीरान चड्ढा बोरवणकर, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन विमेन और आसमां शफीक शेख ने अर्जियां दाखिल कर रखी हैं।

यह भी पढ़ें – अमित शाह नेशनल पैक्स मेगा कॉन्क्लेव की करेंगे अध्यक्षता, सहकारिता मंत्रालय आयोजन कर रहा है कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *