धारचूला में भारत- नेपाल सीमा पर हो रही पत्थरबाजी, नेपाल की ओर से लगातार भारतीय क्षेत्र में हो रही ये हरकत

सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में भारत नेपाल सीमा पर नेपाल की ओर से पत्थबाजी की घटनाएं लगातार जारी हैं। भारत नेपाल सीमा पर धारचूला में काली नदी तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। काली नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आने के कारण नेपाल और भारत में जमीन का कटान बड़ी मुसीबत है । इसे देखते हुए नेपाल अपने इलाके में पहले ही तटबंध बना चुका है और भारत की ओर तटबंध बनाने का काम जारी है, लेकिन भारत का काम रोकने के लिए तटबंध निर्माण स्थल पर नेपाल की ओर से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है।
रविवार को भी नेपाल की ओर से माओवादी विप्लव गुट ने नेपाल सीमा पर आकर हंगामा किया और पत्थरबाजी की ।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए धारचूला में प्रशासन के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है। सीएम ने अधिकारियों को नेपाल प्रशासन से बात कर इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। सीएम का कहना है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं लेकिन इसे खराब करने के लिए नेपाल के कुछ तत्व उकसावे की कार्रवाई कर रहे हैं।