Advertisement

शरद पवार को लेकर NCP में हलचल जारी, विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इस्तीफा दिया

जितेंद्र आव्हाड

जितेंद्र आव्हाड

Share
Advertisement

शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब एनसीपी (NCP) में हलचल मची हुई है अगले अध्यक्ष कौन होगें ये सस्पेंस बरकार है। एक तरफ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शरद पवार से फैसला बदलकर अध्यक्ष बने रहने की अपील कर रहे हैं। अब ये जानकारी आई है शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष बने रह सकते है।  खबर ये भी है कि एनसीपी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद बनाया जाएगा और इसके लिए पार्टी के संविधान में बदलाव किया जाएगा। इस कार्यकारी अध्यक्ष पद की रेस में अजित पवार का नाम शामिल नहीं है।

Advertisement

 आपको बता दें एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने विधायक पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने ठाणे और मुंब्रा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया है। NCP की बैठक में अब तक शरद पवार, अजीत पवार, सुप्रिया सुले, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशरिफ, नरहरी जिरहवल, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे,शशिकांत शिंदे, कप्तान मालिक, के के शर्मा, पी सी चाको, छगन भुजबल और 5 से 6 विधायक पहुंचे हैं।

पी सी चाको भी शरद पवार से मिलने वाय बी सेंटर पहुंचे हैं। पी सी चाको समिति के सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है इस खबर से मैं भी शॉक हुआ हूं।

NCP नेता छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी प्रमुख की रेस में उम्मीदवार तो कई हैं, प्रफुल पटेल भी हैं, मैं भी हूं… लेकिन ऐसा नेता चाहिए जो कार्यकर्ताओं के गुस्से को कम कर सकें। उन्होंने कहा कि लगता है सुप्रिया के नाम पर सबकी सहमती हो जाएगी।

ये भी पढ़े:NCP का नेतृत्व करते रहें शरद पवार, बारामती के लोगों ने जताई इच्छा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें