Advertisement

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लीड करेगी सपा, सहयोगी रहेगी कांग्रेस : अखिलेश यादव

Share
Advertisement

Varanasi : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की करारी पराजय के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन ही थर्ड फ्रंट है। उत्तर प्रदेश में सपा लीड करेगी और कांग्रेस सहयोगी पार्टी होगी। अखिलेश ने कहा कि अलग से कोई तीसरा मोर्चा नहीं बनने जा रहा है।

Advertisement

सीटों को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच हुई थी तकरार

सनद रहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच काफी तकरार हुई थी। उस समय अखिलेश ने धमकी दी थी कि यदि मध्य प्रदेश में सपा को सीट नहीं दी गई है, तो लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में सपा भी उसी तरह का बर्ताव करेगी। वाराणसी दौरे पर आए सपा प्रमुख ने कहा कि फिलहाल थर्ड फ्रंट जैसी कोई स्थिति नही बन रही है। इंडिया गठबंधन ही थर्ड फ्रंट है, और इस गठबंधन में जो भी जहां से बीजेपी के खिलाफ मजबूत होगा, बाकी दल उसको सहयोग करेंगे।

चुनाव में जीत-हार लगी रहती है

अखिलेश ने संकेत दे दिया कि यूपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सहयोगी की भूमिका में रहेगी। जबकि, लीड सपा करेगी। यादव ने यह कहकर कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लग जाने का संदेश दिया।

हमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता

यादव ने कहा कि 3 राज्यों के चुनाव परिणाम से हमने सबक लिया है, और हमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है। लेकिन, जो हमारे मूल मुद्दे हैं। हम अभी भी उस पर कायम हैं। चाहे, जातीय जनगणना का मुद्दा हो या महंगाई और बेरोजगारी का। हम उन पर अभी भी कायम हैं। सनद रहे कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल टीएमसी का भी बयान आया है।

यह भी पढ़ें – नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं, लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस बीजेपी से दूर नहीं : जयराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *