देश में अबतक 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं को लगी कोविड डोज, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख बोले- युवा मित्रों से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं

corona vaccine
Share

नई दिल्लीः देश में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। इस बीच देश में 15 से 18 साल के आयु वर्ग के युवाओं में भी कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) काफी तेजी से चल रहा है। जिसकी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सराहना की है।

मालूम हो कि देश में अबतक 15-18 साल के 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा मैं अपने सभी योग्य युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

आपको बता दें कि बच्चों को कोरोना वैक्सीकन (corona vaccine) की दो डोज दी जाएंगी। साथ ही युवाओं को सिर्फ कोवैक्सीन (covaccine) का ही टीका दिया जाएगा। इस दौरान कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और दूसरी डोज के बीच में चार सप्ताह का गैप होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *