Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट में सवाल सुन आफताब को आ गया बुखार, मांगी सिगरेट

श्रद्धा हत्याकांड के मामले में आखिरकार आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ । आफताब ने अधिकारियों के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया । आफताब ने सावलों के जवाब घुमाकर दिए।
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानि कि (FSL) टीम के सूत्रों के मुताबिक आफताब की बॉडी लैंग्वेज को देखकर लग रहा था कि जैसे उसने इतने जघन्य वारदात को अंजाम ही नहीं दिया है । आफताब बेहद कैजुअल दिखाई दिया ।
पॉलीग्राफी टेस्ट की शुरुआत में आरोपी आफताब सवालों का जवाब देने में बहुत ज्यादा जल्दबाजी कर रहा था । लेकिन जैसे ही आफताब से श्रद्धा से जुड़े गहरे राज पूछे । तभी उसने फीवर होने की बात कही । और सवालों से बचता दिखाई दिया ।
पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा कि मुझे बुखार है। साथ ही उसने ये भी कहा कि जब वो सब कुछ बता चुका है तो फिर पुलिस उसे वहां लेकर क्यों आई है। पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने बताया कि उसे क्राइम, थ्रिलर बेस्ड मूवी देखना बेहद पसंद है। इतना ही नहीं आफताब ने पूछताछ में FSL अधिकारियों से सिगरेट की भी मांग की। आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट रोहिणी में चल हुआ ।
पॉलीग्राफी टेस्ट होने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट भी होगा, जिसका रिजल्ट दो दिनों में आ सकता है. मेडिकल रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही आफताब का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को हो ।