Advertisement

शिंदे गुट ने शेयर किया पोस्टर, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दिखाया रावण

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मंगलवार के दिन पूरा भारत दशहरा का पर्व मना रहा है। लेकिन, इस दशहरा पर्व में लोगों की नजरे महाराष्ट्र की राजनीति पर भी टिकी रहेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) दोनों ही आज अलग-अलग जगहों पर दशहरा रैली का आयोजन करने वाले है। इस रैली के माध्यम से दोनों ही गुट अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। लेकिन, रैली से पहले ही शिंदे गुट ने एक ऐसा पोस्टर साझा किया है जिससे विपक्षी दल के नेता नाराज हो सकते हैं।

Advertisement

I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को दिखाया रावण

मुम्बई में दशहरा रैली से पहले मुख्यमंत्री शिंदे गुट वाली शिवसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो पोस्ट कर के उद्धव ठाकरे समेत I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू यादव, अरविंद केजरिवाल, आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती और नाना पटोले जैसे नेताओं को दशानन रावण के रूप में दिखाया गया हैं।

गद्दारी पर सबक सिखाएगा शिवसैनिक

उद्धव ठाकरे समेत I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य बड़े नेताओं को दशानन रावण बताते हुए साझा किए गए पोस्टर में रावण के पुतले पर धनुष ताने एक शिवसैनिक को दिखाया गया है। और उसके कपड़ों पर आजाद शिवसैनिक लिखा गया है। वहीं, पोस्टर के साथ मराठी में लिखा गया है कि गद्दारी का सबसे बड़ा सबक एक सच्चा शिवसैनिक सिखाएगा।

मुम्बई में इन जगहों पर होगी रैली

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों गुटों की इन दशहरा रैलियों में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन पर जोर होगा। रैली को लेकर दोनों गुटों का दावा है कि उनकी रैली में लाखों की संख्या में समर्थक इकट्ठा होंगे। सनद रहे कि उद्धव गुट की रैली जहां शिवाजी पार्क में होगी वहीं शिंदे गुट की रैली आजाद मैदान में होगी।

यह भी पढ़े : International Flying Festival: शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से प्रतिभागी हो रहे है शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *