Advertisement

डिप्रेशन की मरीज रही है सीमा, डॉक्टर का दावा- रात-रात भर जागती थी

Share
Advertisement

c वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब में बैठे उसके पति को उसके लौटने का इंतजार है। पाकिस्तान के एक यूट्यूबर सैयद बासित अली इन दिनों कई इंटरव्यूज कर रहे हैं और उनका दावा है कि वो सब सीमा से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisement

कुछ दिन पहले सैयद बासित अली ने एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें वो व्यक्ति खुद को सीमा का बॉयफ्रेंड बता रहा था। उसने कहा कि सीमा किसी की नहीं हो सकती तो वहीं अगला इंटरव्यू सीमा की बचपन की दोस्त होने का दावा करने वाली युवती का था। अब नया इंटरव्यू आया है एक डॉक्टर का, जिसका दावा है कि वो सीमा का ऑनलाइन इलाज किया करता था। उसने यह भी दावा किया कि सीमा ने उसे ऑनलाइन कंसल्ट किया था।

डॉक्टर ने कहा, सीमा डिप्रेशन की मरीज

डॉक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि सीमा ऑनलाइन कंसल्टेशन लेती थी। वो एंजाइटी और डिप्रेशन की मरीज थी। ऐसे लोग सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। उनमें हर चीज में एग्रेशन होता है और ऐसे लोग मोबाइल में ज्यादा समय बिताते हैं। डॉक्टर ने इस इंटरव्यू में कहा कि ऐसे लोग खुद को हरफनमौला समझते हैं और बहुत ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं। उन्हें लगता है वो कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे पेशेंट अनएथिकल स्टेप ले सकते हैं।

तो क्या सीमा किसी को जहर भी दे सकती है?

पाकिस्तानी यूट्यूबर के इंटरव्यू में डॉक्टर ने कहा कि ऐसे लोग बहुत खतरनाक होते हैं और किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। उनके रास्ते में जो भी रुकावट बनता है वो उसे खत्म कर सकते हैं। इसके साथ रहने वालों को खतरा होता है। उन्होंने कहा कि सीमा को इंसोम्निया यानी नींद ना आने की बीमारी है। ऐसे लोग बिना मेडिसिन के नहीं रह सकते।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: करोड़ो के बने जैतखाम में साफ सफाई को लेके उठ रहे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *