Advertisement

पाक के कलाकारों पर भारत में बैन लगाने की मांग पर SC की फटकार-‘इतनी छोटी सोच…’

Share
Advertisement

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को मुबंई हाई कोर्ट(Mumbai High Court) के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने भी खारिज कर दिया है। अदालत में दायर की गई याचिका में अपील की गई थी। कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम न करने दिया जाए। अब कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज करते हुए अदालत ने फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि इतनी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए।

Advertisement

छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए- SC

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने फैज अनवर कुरैशी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि वह बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार फैज अनवर कुरैशी (Faiz Anwar Qureshi) एक सिने कार्यकर्ता और कलाकार होने का दावा करते हैं। अदालत ने कुरैशी से कहा कि आपको इस अपील पर बार-बार जोर नहीं देना चाहिए। आपको इतनी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता के खिलाफ हाईकोर्ट(High Court) द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को हटाने की दलील देने से भी इनकार कर दिया।

Bombay high court ने की थी टिप्पणी

इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay high court) ने पाकिस्तान के कलाकारों को प्रतिबंधित करने की मांग खारिज कर दी थी। अदालत ने ‘देशभक्ति’ के इजहार पर भी अहम टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि देशभक्त होने के लिए किसी को विदेश से, विशेषकर पड़ोसी देश से आए लोगों या कलाकारों के प्रति शत्रुतापूर्ण होने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:Silkyara Tunnel Rescue Operation: टनल के बाहर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैयार.. किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं मजदूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *