Advertisement

PM के काफिले में 12 करोड़ की कार के इस्तेमाल पर बोले संजय राउत, कहा- खुद को फकीर नहीं बताना चाहिए

Sanjay Raut

Sanjay Raut

Share
Advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को प्रधानमंत्री के काफिले में 12 करोड़ रुपये की कार को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपने काफिले में 12 करोड़ रुपये की कार शामिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ‘फकीर’ नहीं कह सकते।

Advertisement

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित होने वाले अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी सराहना की।

नेहरू की प्रशंसा में संजय राउत ने लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू हमेशा भारत में बनी कार या गाड़ियों का इस्तेमाल किया करते थे और मरहूम इंदिरा गांधी ने जान का खतरा होने के बावजूद अपने सुरक्षाकर्मियों को नहीं बदला था।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा, “28 दिसंबर को मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंगवाई गई 12 करोड़ रुपये की कार की तस्वीरें छपीं। एक व्यक्ति जो खुद को फकीर, गरीब और प्रधान सेवक कहते हैं, वो विदेश में बनी कार का इस्तेमाल करते हैं।”

“प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा और आराम मायने रखते हैं लेकिन अब के बाद प्रधान सेवक को ये नहीं दोहराना चाहिए कि वो एक फकीर हैं।”

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री के सुरक्षा काफिले में हाल ही में ‘मर्सिडीज़ मेबैक एस650 गार्ड’ कार शामिल की गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की देखरेख का जिम्मा एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के पास है। पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि नई कार बीएमडब्ल्यू कंपनी की जगह पर इस्तेमाल की जा रही है।

प्रधानमंत्री पहले बीएमडब्ल्यू का इस्तेमाल करते थे लेकिन कंपनी ने हाल ही में उस मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *