Advertisement

मणिपुर पर संसद में हंगामा जारी, काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे ‘INDIA’ के सदस्य

Share
Advertisement

मणिपुर के हालात को लेकर सड़क से लेकर संसद तक घमासान जारी है। आपको बता दें कि मणिपुर पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। वहीं विपक्ष दलों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि संसद के राज्यसभा सदन में विपक्ष के सांसदों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के मुद्दे पर बोलें।

Advertisement

काले कपड़े पहनकर किया धरना

आपको बता दें कि आज यानी गुरूवार (27 जुलाई) को विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद परिसर में विरोध किया और मणिपुर की स्थिति पर नाराजगी जताई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहने और नारेबाजी भी की।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज संसद में हमारे प्रोटेस्ट का चौथा दिन है। Team INDIA मांग कर रही है कि पीएम मोदी संसद में आकर मणिपुर पर जवाब दें। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी INDIA की तुलना आतंकवादी संगठन से करके India का अपमान कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि 2024 में फिर से आएंगे। दुख की बात है कि जब मणिपुर जल रहा है, मोदी जी को सत्ता की भूख सता रही है।

आपको बता दें कि संजय सिंह को राज्यसभा से इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि संजय सिंह अपनी बात रख कर सरकार को जगा रहे हैं। मणिपुर की हिंसा से दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुँची है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वोट की राजनीति से मणिपुर जल रहा है। एजेंसियों और केंद्र सरकार को सब पता था। केंद्र सरकार को अब सत्ता में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पहले नंबर पर हो या तीसरे नंबर पर, क्या देश में बेटियों को ऐसे ही निर्वस्त्र करके घुमाया जाएगा?

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी ने मणिपुर में कैसे लगाई आग’ राज्यसभा में विपक्ष पर भड़कीं स्मृति ईरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *