Advertisement

RBI, HDFC और ICICI बैंकों को मिले धमकी भरे मेल!, हरकत में आई मुम्बई पुलिस

Share
Advertisement

Threat Mail: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इसके साथ ही मुम्बई में स्थित दो निजी क्षेत्र के बैंकों एचडीएफसी और आईसीआईसीआई को मंगलवार को धमकी भरे मेल मिले।  जिसमें आरोपी ने आरबीआई और निजी क्षेत्र के बैंकों पर भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला और मुम्बई में 11 स्थानों पर बम रखने का दावा किया गया है। मेल करने वाला आरोपी ने तथाकथित ‘घोटाले’ में उनकी ‘संलिप्तता’ के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सहित अन्य लोगों के इस्तीफे की भी मांग की।

Advertisement

Threat Mail: वित्त मंत्री से मांगा इस्तीफा

 एक मीडिया पोर्टल ने मेल के बारे में बताते हुए कहा, “हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले का पूरा खुलासा करते हुए एक प्रेस बयान जारी करें। हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि उन्हें और इसमें शामिल सभी लोगों को वह सज़ा दी जाए जिसके वे हकदार हैं”।

Threat Mail: हरकत में आई मुम्बई पुलिस

मेल भेजने वाला आरोपी ने तीन स्थानों पर बम रखने का दावा किया, जिनमें है आरबीआई-न्यू सेंट्रल बिल्डिंग, किला, एचडीएफसी हाउस-चर्चगेट, और आईसीआईसीआई बैंक टावर्स, बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स)। साथ ही, मेल में चेतावनी दी गई कि दोपहर 1:30 बजे विस्फोट होगा। मुंबई पुलिस ने कहा कि मेल के बारे में पता चलने पर के बाद उन्होंने 11 स्थानों में से प्रत्येक पर अपने कर्मियों को भेजा लेकिन कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- गुलामी की मानसिकता से बाहर आ रहा है भारत, ‘वीर बाल दिवस’ पर बोले PM मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *