Advertisement

राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के आंगन में ले जाना गलत : अधीर रंजन

Share
Advertisement

Murshidabad : कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही सियासत के मुद्दे पर भाजपा के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। चौधरी ने कहा कि राम सारे देशवासियों के लिये एक हैं। धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मुद्दा बनता जा रहा है। इस पर राजनीति हो रही है, जो ठीक नहीं है।

Advertisement

अधीर रंजन ने क्या कहा? 

अधीर रंजन ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि राम जी को धर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में ले जाया जा रहा है। जबकि, राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। राम सभी देशवासियों के प्रतीक हैं। सनद रहे कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह को भी घेरा

चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को भी घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार डंके की चोट पर कहा करती थी कि हम पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (POK) को पाकिस्तान से छीन कर लाएंगे। हम चाहते हैं की सरकार इस पर ध्यान दे। वह पीओके को पाकिस्तान से छीनकर लाए और हमें पीओके का सेव खिलाए।

वह पीओके को लेकर आएगी

अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने कहा था कि वह पीओके को लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जम्मू यात्रा के बाद NC नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *