राजस्थान सियासी बवाल: जागे दिग्विजय सिंह के अरमान, कहा– कई दोस्त मुझे अध्यक्ष बनना चाहते हैं

राजस्थान में चल रहे सियासी बवाल के बीच अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजिय सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। दिग्विजिय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे कई दोस्त मुझसे ये कह रहें कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लडूं लेकिन इस पर जो भी फैसला होगा आपको 30सितंबर तक सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि उसी दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के नामांकन भरने की अंतिम तिथि है।
राजस्थान के सियासी बवाल के बीच दिग्विजिय सिंह ने दिया ये बयान
राजस्थान के सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजिय सिंह भी अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल होते नजर आ रहें दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि उनके कई दोस्त उन्हें चुनाव के रण में उतरने के लिए कह रहें लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप सभी को इस गुत्थी का जवाब 30सितंबर को मिल जाएगा। वहीं राजस्थान के इस सियासी उठा पटक के बीच गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में अब मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल अध्यक्ष पद की रेस में चल रहें हैं।