Advertisement

Rajasthan Election Result LIVE : कमल का कमाल, कायम रिवाज, नहीं चला जादूगर का जादू, चल गया मोदी मैजिक

Share
Advertisement

Rajasthan Election Counting Updates : राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले स्पष्ट बहुमत और कांग्रेस की हार के बाद अशोक गहलोत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान की सत्ता की दौड़ में बीजेपी ने बाजी मार ली है। भाजपा को 115 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सरकार बनाने के लिए 101 विधायकों की संख्या जरूरी हैं।

Advertisement

स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटी भाजपा

राज्य में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है। इसके बाद अब सीएम फेस को लेकर कवायद शुरू हो गई है। कल शाम को या परसों विधायक दल की बैठक हो सकती है। अब विधायक दल की बैठक का समय मुकर्रर करने की तैयारी की जा रही है। सीएम के चयन के लिए बीजेपी आलाकमान पर्यवेक्षक जयपुर भेजेंगे। उसके बाद विधायको की राय पर पार्लियामेंट्री बोर्ड सीएम का नाम तय करेगा।

अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

राजस्थान कांग्रेस ने मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई।

लाइव अपडेट

विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

राजस्थान में कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।

अशोक गहलोत ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अब अपना इस्तीफा दे दिया है। सीएम शाम करीब सवा 6 बजे राजभवन पहुंचे। वहां, सीएम गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा। इस बीच बीजेपी में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है, बीजेपी जल्द ही अपने पर्यवेक्षकों को दिल्ली से जयपुर भेजेगी।

अब तक जीतने वाले गुर्जर समाज से विधायक

सचिन पायलट – टोंक (INC)

धर्मपाल गुर्जर – खेतड़ी (BJP)

सुरेश गुर्जर – खानपुर (BJP)

हंसराज पटेल – कोटपूतली (BJP)

जसवंतसिंह गुर्जर – बाड़ी (BSP)

अशोक चांदना – हिंडौली (INC)

जवाहर बेढम – नगर (BJP)

उदयलाल भड़ाना – मांडल (BJP)

दर्शन गुर्जर – करौली (BJP)

पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी से एक भी गुर्जर प्रत्याशी नहीं जीत सका था।

जयपुर में बीजेपी-कांग्रेस दोनों को ही लगा झटका

जयपुर के सियासी मैदान में भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े धुरंधर पराजित हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे सतीश पूनिया चुनाव हार गए। वहीं, गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास को भी हार का सामना करना पड़ा।

सीपी जोशी का बयान

राजस्थान की जनता का धन्यवाद करता हूं कि एक स्पष्ट बहुमत की सरकार प्रदेश को दी।

राजस्थान की जनता में मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया, न की दो महीने पहले दी जाने वाली गारंटी की।

कार्यकर्ताओं के रात-दिन की मेहनत और प्रयास आगे के स्पष्ट बहुमत की सरकार राजस्थान में बनने जा रही है।

भगवामय हुआ भीलवाड़ा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

भीलवाड़ा जिले में जनता ने एक बार फिर राज बदलकर रिवाज कायम रखा है। जिले की 7 सीटों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। भीलवाड़ा शहर में तो निर्दलीय ने जीत दर्ज कराकर इतिहास रचा है। बाकी अन्य 6 सीटों पर बीजेपी के जीत होने पर संपूर्ण जिले में भगवा हो गया है। भीलवाड़ा से निर्दलीय अशोक कोठारी को विचार परिवार का ही समर्थन था। कांग्रेस के राजस्व मंत्री रामलाल जाट तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राज बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर हार गये हैं। भाजपा के एक तरफा जीत होने पर संपूर्ण जिले में भाजपाईयों ने जश्न मनाया है।

गहलोत ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, भाजपा जुटी नई सरकार के गठन में

सिरोही में नहीं चला कांग्रेस के विकास का दांव

सिरोही में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत रविवार को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में भाजपा ने तीन में से दो विधानसभा क्षेत्रों में जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों को एक एक बड़ा झटका लगा है। इसमें सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा एवं रेवदर से लगातार चार बार से विधायक जगसीराम कोली चुनाव हार गए हैं। सिरोही विधानसभा में कांग्रेस का विकास का दांव भी नहीं चला।

बांसवाड़ा की 5 सीटों पर कौन जीता?

बांसवाड़ा – अर्जुन सिंह बामानिया (INC) – जीते

बागीदौरा – महेंद्र जीत सिंह मालवीय (INC) – जीते

कुशलगढ़ – रमीला खडिया (INC) – जीते

घाटोल – नानालाल निनामा (INC) – जीते

गढ़ी – कैलाश मीणा (BJP) – जीते

अशोक गहलोत का बयान

राज्य की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।

यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही न करें।

OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी हैं, वो इसे आगे बढ़ाएं।

मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।

सरकार के 16 मंत्री चुनाव हार गए

बीडी कल्ला, परसादी लाल, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरिवास, राजेंद्र यादव, अर्जुन बामनिया, भंवर सिंह भाटी, जाहिदा खान,शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, भजन लाल जाटव, सालेह मोहम्मद, उदयलाल आंजना, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, प्रमोद जैन भाया।

बीजेपी सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने का एक्सपेरीमेंट

झोटवाड़ा – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – जीत

तिजारा – बाबा बालकनाथ – जीत

सवाई माधोपुर – किरोड़ी लाल मीणा – जीत

विद्याधर नगर – दीया कुमारी – जीत

मंडावा – नरेंद्र कुमार – हार

सांचौर – देवजी पटेल – हार

किशनगढ़ – भागीरथ चौधरी – हार

चूरू जिले में कांग्रेस को चार, बसपा और बीजेपी को एक-एक सीट

चूरू से भाजपा के हरलाल सहारण जीते।

सादुलपुर से बसपा के मनोज न्यागली जीते।

तारानगर से कांग्रेस के नरेंद्र बुढ़ानिया जीते।

सरदारशहर से कांग्रेस के अनिल शर्मा जीते।

रतनगढ़ से कांग्रेस के पूसाराम गोदारा जीते।

सुजानगढ़ से भाजपा के मनोज कुमार मेघवाल जीते।

सवाई माधोपुर जिले की 4 सीटों के परिणाम घोषित

दो पर भाजपा और दो पर जीती कांग्रेस।

खंडार में भाजपा के जितेंद्र गोठवाल चुनाव जीते।

सवाई माधोपुर से भाजपा के किरोड़ीलाल मीणा जीते।

गंगापुरसिटी से कांग्रेस के रामकेश मीणा जीते।

बामनवास से कांग्रेस की इंदिरा मीणा चुनाव जीतीं।

जयपुर में बीजेपी 12 और कांग्रेस 7 सीटें जीती                                                                        

सांगानेर – भजनलाल शर्मा (BJP)

सिविल लाइंस – गोपाल शर्मा (BJP)

विद्याधर नगर – दीया कुमारी (BJP)

किशनपोल – अमीन कागजी (INC)

हवामहल – बालमुकुंद आचार्य (BJP)

आदर्श नगर – रफीक खान (INC)

मालवीय नगर – कालीचरण सराफ (BJP)

आमेर – प्रशांत शर्मा (INC)

शाहपुरा – मनीष यादव (INC)

विराटनगर – कुलदीप धनकड़ (BJP)

कोटपूतली – हंसराज पटेल (BJP)

चौमू – शिखा मील (INC)

फुलेरा – विद्याधर चौधरी (INC)

बगरू – कैलाश वर्मा (BJP)

दूदू – प्रशांत बैरवा (BJP)

चाकसू – रामवतार बैरवा (BJP)

बस्सी – लक्ष्मण मीणा (INC)

जमवारामगढ़ – महेन्द्रपाल मीणा (BJP)

हवा महल विधानसभा सीट से बाबा बालमुकुंद आचार्य मात्र 500 वोटों से जीते।

झोटवाड़ा विधानसभा सीट से 50085 वोटों से भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीते।

वहीं, मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीतीं। बीजेपी के सांसद नरेंद्र कुमार हार गए।

बहरोड़ से भाजपा के जसवंत यादव जीते।

मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव जीते।

चाकसू से 49 हजार वोटों से बीजेपी जीती।

बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा जीते।

निर्दलीय चंद्रभान सिंह की हैट्रिक।

भाजपा के नरपत सिंह की जमानत जब्त।

कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा जीते।

दिग्गज नेताओं की कहानी

टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता पीछे चल रहे हैं।

सरदारपुरा विधानसभा सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रॉफेसर डॉ. महेंद्र राठौड़ पीछे चल रहे हैं।

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पीछे चल रहे हैं।

लोहावट विधानसभा सीट से गजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से किशनाराम विश्नोई पीछे चल रहे हैं।

झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे आगे चल रहीं हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल पीछे चल रहे हैं। राजे लगभग 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

अजमेर में बीजेपी ने खोला अपना खाता

अजमेर में भाजपा ने अपना खाता खोल लिया है। दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा की अनीता भदेल जीतीं। वहीं, किशनपाल से कांग्रेस के अमीन कागजी जीते। लेकिन, घोषणा होना अभी बाकी है।

सवाई माधोपुर सीट का 8वां राउंड पूरा

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा 10711 मतों से आगे।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की 17 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

पाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी 7654 मतों से आगे। 12वें राउंड तक भाटी को मिले 57381 वोट। भाजपा के ज्ञानचंद पारख को मिले 49727 वोट।

चूरू के रतनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पूसाराम गोदारा की लगभग जीत। 19216 वोटों की बढ़त।

हनुमानगढ़ में 16 राउंड वोटों की हुई गिनती। भाजपा प्रत्याशी को 65981 वोट मिले। और कांग्रेस प्रत्याशी को 45392 वोट मिले।

10 राउंड पूरे होने के बाद सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा 5100 वोटों से आगे हैं।

19 वें राउंड की गिनती के बाद झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 34000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – NIA ने जाली नोटों के रैकेट का किया भंडाफोड़, महाराष्ट्र, UP और कर्नाटक में भी छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *