Advertisement

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- संसद का समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करने दो

rahul
Share
Advertisement

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जारी है। इस सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है। संसद का मानसून सत्र पिछले कुछ दिनों से लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। सतापक्ष और विपक्ष के बीच ये तकरार अब राहुल गांधी को रास नहीं आ रही है और उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा है कि संसद का समय बर्बाद नहीं किया जाए बल्कि महंगाई, किसान और पेगासस जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाए।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा, “हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।” वहीं उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि, “संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो, महंगाई, किसान और पेगासस की बात हो.”

बता दें कि पिछले कई दिनों से पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।

इससे पहले मानसून सत्र के शुरुआती 8 दिन पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। हालांकि पिछले 2 दिनों के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच दो बिल जरूर पास करवाए हैं लेकिन सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही है। विपक्षी नेताओं का साफ कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून और जासूसी कांड को लेकर चर्चा नहीं करेगी तब तक विपक्ष का हंगामा यूं ही जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *