Rahul Gandhi ने 200 की जगह 2000 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे थे। चुनावी राज्य में राहुल गांधी रैली को संबोधित कर रहे थे। लेकिन इस दौरान राहुल की जुबान फिसल गई। उन्होंने 200 यूनिट की जगह 2000 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर दिया। यह सुनकर जनता भी कन्फयूज़ हो गई। इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
कर्नाटक में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। सभी राजनीतिक दल कर्नाटक के चुनावी मैदान में दम खम दिखा रहे हैं। कर्नाटक के इस चुनाव से कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस इस चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने यहां अपनी पहली रैली की। कांग्रेस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक पहुंचकर राज्य के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष की जुबान फिसली और 200 यूनिट की जगह पर 2000 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का वादा कर दिया।
पहले भी फिसली जुबान
ऐसा पहली बार नहीं है जब जनता को संबोधित करने के दौरान जनता की राहुल गांधी की जुबान फिसली है। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितम्बर 2022 को कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल रैली की थी। इस रैली में राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए साल 2014 और 2022 के बीच रोजमर्रा की चीजों के दामों में जबरदस्त उछाल के बारे में बताया। लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर दिए गए भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो गया, जिससे लोग उल्टा राहुल गांधी पर ही तंज कसने लगे।
दरअसल भाषण के वीडियो में से करीब 10 सेकंड का एक हिस्सा लोग खूब शेयर हुआ। इसमें राहुल आटे की कीमत में आए उछाल के बारे में बता रहे हैं। लेकिन राहुल भरी सभा में आटे की कीमत प्रति किलो की जगह प्रति लीटर में बताते देते हैं। यूपीए की सरकार के समय से कीमतों की तुलना करते हुए वो कहते हैं, “सरसों का तेल 90 रुपये लीटर, आज 200 रुपये लीटर, दूध 33 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर, आटा 22 रुपये लीटर, आज 40 रुपये लीटर”। हालांकि इसके बाद राहुल गांधी अपनी गलती को सुधारते हैं।
ये भी पढ़ें: Cheetah: भारत में 70 साल बाद खुले जंगल में फर्राटे भरते दिखाई दिए चीते