Advertisement

Rahul Bajaj का 83 साल की उम्र में निधन, 50 साल तक बजाज समूह के रहे चेयरमैन

Share
Advertisement

शनिवार को मशहूर बिजनेसमैन राहुल बजाज का पुणे में निधन हो गया. राहुल बजाज 83 साल के थे. राहुल बजाज करीब 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे थे. उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

1965 में संभाली में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी

बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है. इसकी टैगलाइन यू जस्ट कांट बीट ए बजाज रही. उसके दोपहिया वाहन का विज्ञापन हमारा बजाज भी काफी सुर्खियों में रहा. बता दे कि, राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी.

बजाज ग्रुप ने दी निधन की जानकारी

शनिवार को बजाज ग्रुप की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राहुल बजाज अब हमारे बीच नहीं रहे. राहुल बजाज की पत्नी रूपा बजाज का पहले ही निधन हो चुका है. राहुल बजाज का निधन आज दोपहर में हुआ, उस वक्त परिवार के नजदीकी रिश्तेदार वहीं पर थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

राहुल बजाज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और उनके उद्योग जगत को दिए गए योगदान को याद किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार के अलावा सामुदायिक सेवा के प्रति भी बजाज समर्पित रहे. जिसको लेकर उन्हें याद किया जाता रहेगा.

बता दे कि, उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ ने राहुल बजाज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद समाचार है. वो मेरे करीबी मित्र थे और मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी. देश ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है.

बजाज का बढ़ाया टर्नओवर

राहुल बजाज की अगुवाई में ही बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ रुपये से 12 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचा. इसके साथ वो दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की शीर्ष कंपनियों में शुमार हो गई. 90 के दशक में बजाज ग्रुप का हमारा बजाज विज्ञापन घर-घर तक बेहद चर्चित रहा. बजाज को साल 2001 में उद्योग जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें