Advertisement

कांग्रेस पार्टी के ‘क्राउड फंडिंग कैंपेन’ में आई दिक्कत, लिंक पर क्लिक करते ही खुल रहा है बीजेपी का डोनेशन पेज

Share
Advertisement

New Delhi : कांग्रेस पार्टी का ‘Donate for Desh’ क्राउड फंडिंग कैंपेन को लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर टेक्निकल खामियों से जुझना पड़ा। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने घोषणा करने से पहले डोमेन नाम को रजिस्टर्ड नहीं कराया था, जिसके कारण ये दिक्कत आई। आश्चर्यचकित करने वाली बात ये थी कि कांग्रेस का डोनेशन पेज DonateforDesh.org पर क्लिक करने से विजिटर्स भाजपा के डोनेशन पेज पर पहुंच जाते थे।

Advertisement

टेक्निकल ग्लिच को कर लिया गया है दूर  

इसके अलावा, ‘डोनेट फॉर देश’ कैंपेन के नाम से एक रिलेटेड डोमेन न्यूज़ वेबसाइट OpIndia की ओर से एक्वॉयर्ड किया गया है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि टेक्निकल ग्लिच को दूर कर लिया गया है। DonateforDesh.org पर आ रही टेक्निकल खामियों के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर उसकी कॉपी करने और लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी डोमेन बनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के क्राउड फंडिंग कैंपेन के डोमेन का नाम Donateinc.net है।

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है। श्रीनेत ने X पर लिखा कि सबसे पुरानी पार्टी के डोनेशन कैंपेन शुरू करने के बाद से बीजेपी घबराहट की स्थिति में है। सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा कि निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएं, सारे संसाधन और अधिकतम पैसा होने के बावजूद बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों है? जब कांग्रेस ने डोनेशन कैंप शुरू किया, तो न सिर्फ बीजेपी के लोग घबरा गए, बल्कि उनके सिस्टम ने फर्जी डोमेन बनाना और विजिटर्स को भ्रमित करना भी शुरू कर दिया। वैसे, हमें कॉपी करने के लिए धन्यवाद। आपका डर देखकर अच्छा लगा।

यह भी पढ़ेें – महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख, सरकारी आवास खाली करने के आदेश के खिलाफ दायर की याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *