Advertisement

चुनावी राज्यों में ताबड़-तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कर दी है। भाजपा (BJP) की तरफ से इन चुनावों के पोस्टर व्बॉय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बनाए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों में कुल मिलाकर 34-35 रैलियां कर सकते हैं। इनमें से मध्यप्रदेश (MP) में कुल ग्यारह रैलियां, राजस्थान में 10 रैलियां, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 6-6 रैलियां और मिजोरम में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Advertisement

पीएम मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी यहां पर किसी सियासी रैली को संबोधित करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वह सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह को मनाने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सदारी लेंगे।

सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएमओ के अनुसार वह स्कूल में एक बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे और इसका वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे। सिंधिया स्कूल की स्थापना ग्वालियर के तत्कालीन रजवाड़े ने 1897 में की थी जो कि ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया राजघराने के वंशज हैं और वह मध्यप्रदेश के एक प्रमुख नेता भी हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया था कि मध्यप्रदेश के मतदाता पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनाव में भी उन्हें सीधा समर्थन देंगे और डबल इंजन की सरकार चुनेंगे। राज्य के लोगों को संबोधित एक पत्र में, नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका हमेशा मध्यप्रदेश के साथ विशेष जुड़ाव रहा है और यही कारण है कि जनता ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अभूतपूर्व जीत दिलाते हुए उन्हें असीमित प्यार दिया था।

यह भी पढ़े: एक राष्ट्र एक चुनाव पर कोविंद समिति के साथ रोडमैप साझा करेगा विधि आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *