Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी आज वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत करेंगे

District DM

Prime Minister Narendra Modi

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न ज़िलों के डीएम से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी उनसे सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति और उन जिलों में क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे।

Advertisement

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) करीब ग्यारह बजे वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। दरअसल इस बातचीत से कार्यप्रदर्शन की समीक्षा करने और चुनौतियों की पहचान करने में सहायता मिलेगी।

जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य सभी संबंधित पक्षों से चर्चा कर जिलों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बीच समन्वय स्थापित करना है। इसके साथ ही पीएम मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में असमानता को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह देश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *