IMA को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया संबोधित, कहा- CDS बिपिन रावत को रॉल मॉडल बनाएं

IMA में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति ने कैडेट्स को किया संबोधित
देहरादून: शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी के कैडेट्स को संबोधित किया और देश के पहले CDS बिपिन रावत को रॉल मॉडल बनाने के लिए कहा. राष्ट्रपति कोविंद ने ये बातें IMA की पासिंग आउट परेड में कहीं. राष्ट्रपति ने कहा कि बिपिना रावत के चले जाने से पूरे देश को भारी क्षति हुई है. जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. अगर कुन्नूर में ये हादसा नहीं हुआ होता तो आज बिपिन रावत हमारे साथ होते.
बिपिन रावत ने IMA से किया ग्रेजुएशन
आपको बता दे कि, देश के पहले CDS बिपिन रावत ने IMA से ही ग्रेजुएशन किया था. उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था, जो अकादमी में सबसे अच्छे कैडेट को दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की जान चली गई थी.
319 नौजवान भारतीय सेना में शामिल
शनिवार को IMA देहरादून से 319 नौजवान भारतीय सेना में शामिल हुए. सबसे ज्यादा नौजवान 45 यूपी से 43 नौजवान उत्तराखंड से पास आउट हुए. इसके अलावा 68 कैडेट्स भी पास आउट हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारा झंडा ऊंचा हमेशा रहेगा. IMA हमें बिपिन रावत जैसे बहादुर जवान देते रहेगा.