राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी होली की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगों का त्योहार होली पर देशवासियों को ढेरों बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।’
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रेम और भाईचारे का रंगोत्सव सबके जीवन में खुशियां लेकर आए. उन्होंने ट्वीट किया। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कू पर कहा, उत्सव-आनंद, सामाजिक समरसता, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए, सुख-समृद्धि लाए एवं उत्सवधर्मिता से अभिसिंचित करे, यही कामना है।