Advertisement

यूपी के चार दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Share
Advertisement

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चाकचौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कोविंद सपरिवार राजभवन में प्रवास करेंगे। वह अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे। ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे।

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार को लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेकर अपने दौरे की शुरूआत करेंगे। 27 अगस्त को वह सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडे यूपी सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। वर्ष 1960 में स्थापित सैनिक स्कूल के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री संपूणार्नंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति करेंगे और एक हजार क्षमता वाले संपूणार्नंद आडिटोरियम का उदघाटन करेंगे।

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महोदय का उत्तर प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम

(लखनऊ दौरा)

26 अगस्त

सुबह 11.30 बजे- लखनऊ एयरपोर्ट आगमन
12.00 बजे- राजभवन आगमन
4.50 बजे- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय कार्यक्रम
5 बजे से 6 बजे- दीक्षांत समारोह
(सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास)
5.40 बजे-राष्ट्रपति महोदय का भाषण

6.15 बजे- राजभवन आगमन

27 अगस्त

10.50 बजे- कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन

11 से 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत

12.30 बजे- राजभवन आगमन

4.35 बजे- राजभवन प्रस्थान
4.50 बजे- पीजीआई आगमन

5 से 6 बजे तक-पीजीआई में कार्यक्रम- 26th दीक्षांत समारोह कार्यक्रम

6.15 बजे- राजभवन आगमन

राष्ट्रपति सैनिक स्कूल में गर्ल्स हास्टल के अलावा प्रशासनिक भवन,कैडेट मेस का भी शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति 28 अगस्त को गोरखपुर जायेंगे जहां वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। वह गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे जिसके बाद वह लखनऊ लौट आयेंगे। अगले दिन यानी 29 अगस्त को राष्ट्रपति स्पेशल प्रेसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या जायेंगे और रामजन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वह उसी दिन वापस लखनऊ आ जायेंगे और अगली सुबह दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।  रिपोर्ट- अवधेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *